सोमवार, 26 मई 2008

अपनी बात

इंटरनेट की सुविधा जब से आम हुई है छात्र ,आध्यापको, व्यवसायी ,गृहिणी ,मीडिया ,सभी को अपना कार्य करने मे सहूलियत हो गई है,हम घर बैठे ही देश दुनिया के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपनी जानकारियों का आदान प्रदान कर सकते है । लेकिन समस्या टैब आती है जब हम सर्च इंजन के भरोसे रह जाते है और जरुरी साइटों का पता हमे याद नही रहता ,आपकी सुविधा होती कुछ महत्वपूर्ण साइटों का पता दिया जा रहा है -
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर - www.cgbse.org
छत्तीसगढ़ शासन - www.cggovt.nic.in
इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय - www.ignou.ac.in
घासीदास विश्व विद्यालय बिलासपुर - www.ggu.ac.in
प.सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी - www.pssou.ac.in




कोई टिप्पणी नहीं: