बुधवार, 17 जून 2009

छत्तीसगढ़ की अपनी भाषा की फ़िल्म मया रिलीज


१२ जून को छत्तीसगढ़ की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म आख़िर सिनेमा घर मे आ ही गई,और आशा के अनुरूप भीड़ भी दिखायी दी, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरो मे एक साथ रिलीज हुई यह फ़िल्म युवा निर्देसक सतीश जैन के निर्देशन मे बनी है फ़िल्म के मुख्य पात्र अनुज शर्मा जो छत्तीसगढ़ के रजतपट मे अपना अलग स्थान बना चुके है के साथ प्रीता जैन भी है,इस फ़िल्म की एक बहुत बड़ी विशेषता यह भी बताई गई है की इसके निर्माण के साथ ही संपादन गायन की रिकार्डिंग भी यही की गई है, अनुज शर्मा न केवल अच्छे कलाकार है बल्कि गायक भी है, फ़िल्म की कहानी आज के परिवेश के अनुरूप है तथा पात्रो की वेशभूषा भी वर्तमान पीढी को प्रतिबिंबित करती है ३रुप्ये मे शाशन द्वारा दी जाने वाली योजना एवं इसका ब्लेक कर इस महती योजना का लाभ उठाने की कोशिश करने वालो तथा गाँव मे व्याप्त जागरूकता के फलस्वरूप शाशन की कार्यवाही को बहुत सुंदर तरीके से फिल्मांकन किया गया है,फ़िल्म यही नही सयुंक्त परवर और उसके विघटन के कारणों महिलाओ को महिलाओ द्वारा ही उत्पीडन की कोशिश देवरानी जेठानी का आपसी प्रेम का चित्रण स्वाभविक रूप मे की गई है,इस फ़िल्म मे मंजे हुए कलाकारों के साथ नए कलाकार जो की पहली बार रजतपट मे आए है उनको भी अपने अनुभवी हाथो से निर्देशक ने तराशा है,सुदूर गाँवों मे महीनो कलाकारों ने इस फ़िल्म की शूटिंग की और कोशिश की की छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक इस फ़िल्म मे दिखे, आशा है की दर्शको यह फ़िल्म पसंद आयेगी,

1 टिप्पणी:

Amit K Sagar ने कहा…

कहाँ हैं आजकल आप?